कंचौसी/औरैया, (दीपक पाण्डेय)। नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर डाउन लाइन पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर कंचौसी पश्चिमी क्रासिंग के पास कामख्या आनंद बिहार एक्सप्रेस सांड़ टकराने से हादसे का शिकार होने बच गई। पश्चिमी क्रासिंग के पास तेज रफ्तार एक्सप्रेस से सांड़ टकराने से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। तेज झटका लगने और अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
अचानक ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, वहीं ट्रेन को रुका देख रेलवे तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इंजन की जांच के साथ साड़ के अवशेष हटाये गए। इंजन में कोई कमी नहीं होने की बाद दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर ट्रेन रवाना कर दी गई।
♣ यह भी पढ़ें→ यूपी में दो लाख 35 हजार किसानों की बरबाद हुई फसल, मुआवजे के लिये चिन्हित
20 मिनट बाद ट्रेन हो सकी रवाना
करीब बीस मिनट बाद इंजन की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। आनंद बिहार से कानपुर की ओर कामाख्या जा रही एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिंग से गुजर रही थी। इस बीच अचानक ट्रैक पर साड़ के टकरा जाने से ट्रेन अचानक कंचौसी रेलवे स्टेशन व पूर्वी क्रासिंग पर खड़ी हो गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
♣ यह भी पढ़ें→ फफूंद: पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर पैदल गस्त कर लिया शांति व्यवस्था का जायजा
आधा दर्जन ट्रेनें रहीं प्रभावित
कामख्या एक्सप्रेस से साड़ टकराने से आनंद बिहार भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, हावड़ा कालका नेता जी एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी कंचौसी व फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच आउटर पर खड़ी रही। एक्सप्रेस ट्रेन से साड़ के चपेट में आने से पूर्वी क्रासिंग बन्द होने से औरैया लहरापुर रोड पर सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा। स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू ने बताया कि अचानक ट्रैक पर सांड़ आ जाने से हादसा हुआ था। इससे लगभग बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/