लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। पशुपालन विभाग में लखनऊ मण्डल के अपर निदेशक-2 के पद पर तैनात रहे डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार को निदेशक डिजीज कन्ट्रोल एवं प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होने कहा कि प्राथमिकता वाले कार्यो की सूची बनाकर उन्हे सबसे पहले निपटाया जायेगा। बीमार पशुओं को तत्काल इलाज कैसे मुहैया हो इस पर विशष फोकस रहेगा।
देखें यह वीडियो-
दोस्तो हमारा एग्रोबेस्ड न्यूज चैनल रत्नशिखा टाइम्स हंगामा खड़ा करने में नही बल्कि सूरते हाल बदलने में यकीन रखता है। हम अपने दर्शकों को ताजा तरीन जानकारियों के अलावा सरकार और शासन में बैठे विभागीय अफसरों को समय-समय पर आईना दिखाने का कार्य भी करते रहते हैं। हम दूसरे खबरिया चैनलों की तरह बेसिर पैर की ब्रेकिंग न्यूज में नही बल्कि चल रही योजनाओं का फॉलोअप दिखाने में यकीन रखते हैं।
1981 बैच के डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने वेटनरी ऑफिसर के पद पर ज्वाइनिंग लेने के बाद डिप्टी सीवीओ, सीवीओ और वर्तमान में अपर निदेशक ग्रेड-2 के पद रह कर पशुपालन विभाग के लिए विभिन्न तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। डॉ.सिंह अपनी वेवाक कार्यशैली और क्विक एक्शन के लिए जाने जाते हैं। हलांकि विभाग मेें अभी निदेशक पद के लिए डीपीसी की औपचारिकता होनी बाकी है बावजूद इसके डॉ. प्रमोद कुमार सिंह बीते 4 अगस्त को निदेशक डिजीज कन्ट्रल का प्रभार सौप दिया गया।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : कुक्कुट पालन की कई योजनाएं बजट के अभाव में रूकीं
बधाई देने वालों का लगा तांता
सोमवार को चार्ज मिलते ही पशुपालन विभाग के आला अधिकारियों तथा विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निवनियुक्त निदेशक को बधाई देने का तातां लगा रहा। उन्हे बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से निदेशक प्रशान एवं विकास डॉ. इन्द्रमणि, पूर्व निदेशक डिजीज कन्ट्रोल डॉ. रामपाल सिंह, पूर्व निदेशक डॉ. जीवन दत्त गौतम, पूर्व निदेशक डॉ. संतोष मलिक, एडी गोधन डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, डीडी नियोजन डॉ.वी.के.सिंह, उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष सिंह, संपदा अधिकारी डॉ.नीलम बाला, संयुक्त निदेशक कुक्कुट डॉ. अनिल सोलंकी, संयुक्त निदेशक लघु पशु डॉ. अनिल दीक्षित, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अंबर प्रताप सिंह समेत विभाग के अनेक अधिकारियों व मित्रों द्वारा देर शाम तक बधाई देने वालों का सिलसिला चलता रहा
इसे भी पढ़ें- उदासीनताः उत्तर प्रदेश में पशुधन बीमा योजना की सुस्त रफ्तार
प्रथमिकता वाले काम पहले निपटायेंगे: डॉ.पी.के.सिंह
चार्ज संभालते ही डॉ. प्रमोद कुमार सिंह एक्शन मोड में आ गये हैं। उन्होने मातहतों को प्राथमिकता वाले पेंडिंग कार्यों की सूची बनाने के तत्काल प्रभाव से निर्देश दिये। उन्होेने कहा कि उनकी प्राथमिका गौअश्रय स्थलों पर समुचित इलाज और समय पर टीकाकरण करवाना है।
must watch this video :
बरसात का सीजन चल रहा है ऐसे में सभी चिकित्सकों बाढ़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता और सावधानी रखने को कहा है। उन्होने कहा कि बीमार पशुओं को तुरंत इलाज कैसे मिले इस ओर वह ठोस कार्ययोजना बनायेंगे।
सूचना: रत्नशिखा टाइम्स चैनल का अगला एपिसोड देखना न भूलें। अगले एपिसोड में हम बतायेंगे कि आप अपने पशु का बीमा कैसे करा सकते हैं। कैसे आवेदन किया जायेगा। आवेदन के वक्त क्या क्या डाक्युमेंट लगेंगें तथा प्रति पशु कितना प्रीमियम भरना होगा। पशु की मौत पर कैसे क्लेम मिलेगा। पशुधन बीमा से संबन्धित यदि आपके मन कोई सवाल चल रहा है तो हमारे अगले एपिसोड को देखना न भूलें। दोस्तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दें ताकि अगले एपिसोड का नोटिफिकेशन आप तक आसानी से पहुंच सके।