औरैया/जमौली, (रिपोर्ट-अभय सिंह)। चैत्र पूर्णिमा को आयोजित बाबा ब्रह्मदेव के मेले में सुबह की पहली किरण से देर रात्रि तक ब्रह्मदेव बाबा की बम..बम गूंजती रही। सैकड़ों की तादात में श्रृद्धालुओं ने घण्टा, झण्डा और जवारे चढ़ाये।
Watch this video:
चिलचिलाती धूप भी भक्तो का जोश नही कर पायी कम
दोपहर होते-होते अप्रैल की चिलचिलाती धूप फैल गयी लेकिन बाबा के भक्तों का न तो उत्साह कम हुआ और न ही जोश। सैकड़ों की तादात में मीलों दूर से आये भक्तगण पूरे जोश और श्रृ़द्धा के साथ जवारे नृत्य, परिक्रमा और दण्डवत करते रहे।
देर रात्रि तक चढ़ते रहे जवारे
इसे भी पढ़ें- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दादा पी के राय, मुम्बई के चिकित्सालय में ली अंतिम सांस
जमौली में आयोजित ब्रह्मदेव के मेले में देर रात्रि तक जावारे चढ़ते रहे। हवन यज्ञ के साथ सुरू हुआ मेला देर रात्रि तक चलता रहा। धूप छांव के बीच भक्त बारी -बारी से मन्नतों का प्रसाद चढ़ाते रहे।
watch this video:
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes