औरैया, (विकास अवस्थी)। जिले के कप्तान अपराधियों के लिए कड़क तो आम जनता के लिए रहम दिल है। बात-बात में अकड़ दिखाने वाली औरैया पुलिस को अपने कप्तान से भी कुछ सीखना चाहिए। पुलिस अधीक्षक औरैया ने सोमवार को कुछ ऐसा किया कि पूरे जिले में दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही।
बात इस प्रकार है मंगलवार को जिले के कप्तान अभिषेक वर्मा अपने ऑफिस में जनमानस की समस्याओं को सुन रहे थें तभी देखा कि एक पीड़ित बुजर्ग अपनी समस्या को लेकर उनके आफिस आ रहे हैं वैसी ही वह अपने ऑफिस से तुरंत निकालकर बाहर आये व बुजर्ग व्यक्ति को जमीन से उठाकर कुर्सी पर वैठकार समस्या को सुना व तत्काल निस्तारित कराते हुए रुक्सत किया।
♣ यह भी पढ़ें→ ई-पेपर, मंगलवार 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021, रत्नशिखा टाइम्स, हिंदी साप्ताहिक
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय को बाहर देख काफी जनता एक साथ एक घटना के संबंध में मिलने आई उसको भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक औरेया के इस क़दम को लोगो ने खूब सराहा। सभी ने उनके इस कदम का स्वागत कर उनकी प्रशंसा की।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/