Published by Reeta Tiwari
औरैया, (संवाददाता )। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/60-new-corona-cases-in-barabanki/
जिले में दो दिवसीय भ्रमण पर आए अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान उनके द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम, विशेष साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ रोकथाम, कोविड-19 के दृष्टिगत जिले की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एवं कोविड-19 के संबंध में ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाय कि वे किस प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण एवं संचारी रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वह किसी भी रूप में कोरोना वायरस के साथ-साथ संचारी रोगों पर नियंत्रण में शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते।
श्री राव ने सीएमओ से जिले में कोविड-19 महामारी के विषय में संपूर्ण जानकारी ली इस पर सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 339 कोरोना मरीज है जिसमें से 163 मरीज ही एक्टिव हैं जबकि 174 मरीज ठीक होकर सकुशल घर वापस जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/strong-security-arrangements-at-festivals-in-up/
नोडल अधिकारी ने सीएमओ से डोर टू डोर किए गए सर्विलांस एवं सैम्पलिंग के लिये की गई व्यवस्था के बारे में पूछा जिस पर सीएमओ ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं सैंपलिंग के लिये कई बूथ बनाए गए जिस पर लोगों ने आकर अपना सैंपल दिया। नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सैंपल की संख्या बढ़ाएं एवं कोरोना मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाये।