कंचौसी/औरैया, (दीपक पाण्डेय)। जनपद के भाग्यनगर ब्लाक स्थित जमौली गाँव में बुधवार को पशुपालन विभाग की टीम ने गांवों में पहुंच कर लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए पशुओं का वैक्शीनेशन किया। बीमारी से पीड़ित पशुओं का मौके पर इलाज भी किया और दवाओं का बितरण किया।
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8510430208477686″
crossorigin=”anonymous”></script>
इसे भी देंखें-
गौर तलब है कि रत्नशिखा टाइम्स पर लम्पी वायरस से प्रभावित गाय का समाचार प्रसारित होते ही आनन-फानन में पशुपालन विभाग की टीम जमौली गांव पहुंच गयी। जिसने प्रभावित गाय के घावों का उपचार करने के बाद उसे सफेद कपड़े से ढक दिया।
इसे भी पढ़ें – किसानों को चना व मसूर का मुफ्त बीज दे रही योगी सरकार
जमौली गांव में कई दिनों से लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित गाय देखी जा रही थी, जिसका समाचार बुधवार को रत्नशिखा टाइम्स न्यूज चैनल पर प्रसारित हो गया। उत्तर प्रदेश शासन के मामला संज्ञान में आते ही जिले के आला अधिकारी हरकत में आ गये और आनन फानन में गांव पहुंच गये।
Alsow Watch this :
पशुपालन विभाग की टीम ने जमौली गांव के सभी गौवंशियों का चेकअप किया तथा लम्पी वायरस से बचाव के हेतु टीकाकरण कर दवाएं दी। लम्पी वायरस से पीड़ित पशुपालक अमन दुबे, संजू, राम बिहारी, आशीष आदि की गायों को टीकाकरण किया गया।
मुख्य पशु चिकित्सा डॉ0 प्रेम चंद्र ने बताया कि एक आवारा गाय ज्यादा पीड़ित थी जिसका उपचार करा दिया गया है इस दौरान जनपद के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमचन्द्र के अलावा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दीपक यादव के साथ फार्मा स्टाफ मौजूद रहा।
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/