Published by Reeta Tiwari
बाराबंकी (संवाददाता ) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित 60 नये मरीजों की पहचान होने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 328 हो गई है
जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि आज मिली रिपोर्ट में 60 लोग संक्रमित पाए गए है। सभी को एल1 लेबल के अस्पताल में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/strong-security-arrangements-at-festivals-in-up/
उन क्षेत्रों को सील कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। अब तक जिले में 1071 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 732 लोग उपचारित होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके है। अब जिले में 328 लोग संक्रमित है।
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/cbse-introduces-new-pattern-of-courses/