Published by Neha Bajpai
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण 15 फीसदी कम हुआ है। श्री राय का यह बयान स्विटजरलैंड के एक समूह की ओर से राष्ट्रीय राजधानी को दुनिया के तीसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर बताये जाने के बाद आया है। यह समूह फेफड़ों को क्षति पहुंचाने वाले कण पीएम 2.5 को मापने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा, “ दस प्रदूषित शहरों में से नौ उत्तर प्रदेश में हैं। दिल्ली में भी प्रदूषण है लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रयासों से यहां हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- योगी सरकार पेश करेगी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ग्रीन बेल्ट बढ़ा रही है। दिल्ली में ईंधन नीति में बदलाव लाने, वृक्षारोपण, इलेक्ट्रिक वाहन, स्माॅग गन स्थापित करने, पराली जलाने के लिए बाॅयाे-डिकम्पोजर के इस्तेमाल और धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन दिल्ली अप्लीकेशन की शुरुआत की गयी है।
श्री राय ने कहा कि ताप विद्युत संयंत्र को बंद करने वाला दिल्ली देश का पहला प्रदेश है। उन्होंने कहा, “ हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से राजधानी में वायु प्रदूषण कम करने और शहर को और खूबसूरत बनाने के प्रयास करते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें- दिलीप गांधी, रामस्वरूप शर्मा के निधन पर कोविंद ने जताया शोक