Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताया है।
श्री कोविंद ने बुधवार को अलग-अलग ट्वीट करके कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दिलीप गांधी के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। अहमदनगर से तीन बार लोकसभा सांसद रहे श्री गांधी, एक लोकप्रिय जनसेवक थे, जो अहमदनगर और महाराष्ट्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। मैं उनके स्वजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने रामस्वरूप शर्मा के निधन पर दूसरे ट्वीट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा की आकस्मिक मृत्यु के समाचार से व्यथित हूं। एक साधारण परिवार में जन्मे, श्री शर्मा का व्यक्तित्व बहुत सरल था। वह क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहते थे। उनके परिवार-जनों व समर्थकों को मेरी शोक संवेदनाएं।”
यह भी पढ़ें- देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, और सख्ती के साथ होगा नियामों का पालन