एस.वी.सिंह उजागर। सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब पेंशन फंड पर ब्याज बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। पीएफ में जमा पैसे पर ब्याज दर 8.15 फीसदी हो गई है. यह नई दर केवल इसी वित्तीय वर्ष के लिए लागू होगी.
बता दें कि 28 मार्च, 2023 को पेंशन फंड बॉडी ईपीएफओ ने अपने छह मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए 2022-23 की अवधि के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा पैसे पर ब्याज दर 8.10 से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। बाद में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया. जहां से इसके लिए सहमति मिल गयी.
Watch This Video :
ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी
सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, ईपीएफओ ने सदस्यों के खातों में 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी की दर से ईपीएफ ब्याज जमा करने को कहा है. अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी कर दी. इस तरह की ब्याज दर चार दशक पहले देखने को मिली थी. तब पीएफ खाते में पैसे पर सिर्फ 8 फीसदी ब्याज मिलता था.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश और क्रोएशिया की कृषि ज्ञान साझा करने पर सहमित !
16 करोड़ से अधिक सदस्य जोड़े गए
पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईपीएफओ ने इस साल मई में 16.30 करोड़ सदस्य जोड़े। श्रम और रोजगार विभाग के एक बयान में कहा गया है कि मई 2023 के दौरान लगभग 8.83 मिलियन नए सदस्य जुड़े। यह संख्या पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। नए शामिल होने वाले सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग के लोग 56.42 प्रतिशत हैं।
Must Watch this :
अपील
रत्नशिखा टाइम्स AMAZON का एफिलेट पार्टनर है। यदि डिस्क्रप्शन में दिए गये लिंक से जाकर आप AMAZON की साइड से कोई प्रोडक्ट्स खरीददते हैं तो यह आपका स्वतंत्र और निश्पक्ष पत्रकारिता के संरक्षण में अमूल्य योगदान होगा।
https://amzn.to/3NSZBxv https://amzn.to/3OeuUEl
कृषि पत्रिकारिता का समर्थन करें-
RATNASHIKHA TIMES कृषि और किसान हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है। भारत में तकरीबन 150 मिलियन किसान हैं, जो हमारे जीडीपी में 14 % योगदान देते हैं। आपको बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि RATNASHIKHA TIMES अपने विभिन्न प्लेटफार्म जैसे- News Paper, Web Portal और YouTube चैनल के माध्यम से लाखों किसानों के साथ संपर्क और संवाद बनाने का कार्य कर रहा है। हमारे संवाददाता अथक परिश्रम और मेहनत के दम पर सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और तमाम नवीनतम कृषि टैक्नॉलाजी को उन लाखों-लाख किसानों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही किसानों की समस्याओं को सरकार के कानों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं। दोस्तो, आपकी जानकरी के लिए बता दें कि हम मुख्यधारा के मीडिया हाउस की तरह वित्त पोषित नहीं हैं। ऐसे में हम अपने सभी कार्यों को अनवरत तभी जारी रख सकते हैं जब आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें। आधुनिक भारत में कृषि और किसानों के हित में की जा रही निश्पक्ष,निर्भीक और स्वतंत्र पत्रकारिता को संरक्षण देने में अपना सहयोग प्रदान करें। शुभकामनाओं के साथ एस.वी.सिंह उजागर (संपादक)
Please Help us : Via Acount : RATNASHIKHA TIMES ACOUNT No. : 680020110000825 IFCSC CODE : BKID0006800 PLACE : LUCKNOW Via Paytm UPID: 9451988443108@paytm