नई दिल्ली। मानहानि मांमले सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सदस्यता रद्द होने के पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आये। शनिवार को दिल्ली में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर अदानी समूह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों को लेकर तीखे सवाल उठाय।
Must watch this :
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और कारोबारी अदानी के बीच के रिश्तों को लेकर बार-बार आरोप लगा। वहीँ अदानी समूह की कंपनियों को मिले पैसों पर भी उन्होंने सवाल किये।
यह भी पढ़ें-बरेली स्टेशन पर ट्रेन से टकराकर सारस ट्रैक पर गिरा
राहुल गांधी ने कहा, ” मेरी सदस्यता रद्द की गई क्योंकि प्रधानमंत्री मेरे अगले (संभावित) भाषण से डरे हुए थे. वो उस अगली स्पीच से डरे हुए थे जो अदानी पर होने वाली थी. मैंने ये उनकी आंखों में देखा. वो ये नहीं चाहते थे कि ये भाषण संसद में हो.”
राहुल गांधी ने कहा, ” इसीलिए पहले (संसद की कार्यवाही में) बाधा डाली गई. अब सदस्यता रद्द की गई है. कृपया इसे लेकर भ्रमित मत होइए. नरेंद्र मोदी और अदानी के बीच गहरा रिश्ता है.”
Must watch this :
अपने बयान को लेकर कोर्ट में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगता.”
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/