औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। चंबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंचनद दीप पर्व के दूसरे संस्करण का पोस्टर जारी कर दिया गया। विश्व मानचित्र पर अद्भुत अनूठे और धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल पांच नदियों के संगम ‘पंचनद धाम’ महा कालेश्वर के नजदीक यमुना, चंबल, सिंध, पहुज़ और क्वांरी नदियों के संगम पर इस द्वितीय महादीप पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए समिति से जुड़े चंबल परिवार के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन के बाद रूपरेखा तैयार की।
♣ यह भी पढ़ें→साइकिल रैली कर सीआईएसएफ दिबियापुर सुरक्षा इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान
बताते चलें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी दीपावली की पूर्व संध्या तीन नवम्बर को दिन में तीन बजे से शुरू होने वाले महादीप पर्व के लिए चकर नगर ब्लाॅक के बीहड़ी गाँवों में सघन जनसंपर्क चलाया जा रहा है। इटावा, औरैया और जालौन जनपद की नागरिकों की अलग-अलग टीमें बनाई जा रही है जो अपने-अपने जनपदों के पचनद तट को रोशन करेंगे। इस महादीप पर्व को सफल बनाने हेतु चंबल परिवार ने पचनद धाम से जुड़े नजदीकी ग्रामों में सघन दौरा कर लोगों को इसके लिए सघन जनसंपर्क कर व्यक्तिगत संपर्क किया गया है।
♣ यह भी पढ़ें→2 महीने के अंदर विकास कार्यों को पूरा कराया जाए : नोडल अधिकारी
महादीप पर्व के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। बीते कई वर्षों से चंबल फाउंडेशन पंचनद को विश्व मानचित्र पर अंकित करने के लिए मुहिम चला रहा है। इस पोस्टर रिलीज आयोजन के दौरान चंबल परिवार से जुड़े बापू सुहेल सिंह परिहार, शाह आलम, वीरेंद्र सिंह सेंगर, फूल सिंह, उपेंद्र परिहार, इंद्रभान, जीतू आदि उपस्थित रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/