औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। कार्यक्रम (26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक )के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन हुआ. जिसमें के औसुब इकाई गेल पाता के सभी अधिकारी एवं बल सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस रैली में बल सदस्यों ने भ्रस्टाचार विरोधी संदेश दिया तथा इकाई के आवासीय परिसर से लेकर कंप्रेसर स्टेशन, गेल विहार तक अनुशाषित तरीके से साइकिल रैली निकालकर जागरूक किया।
♣ यह भी पढ़ें→कल से लगेगा दिबियापुर में भव्य दिवाली मेला, ज़ोरों पर हैं तैयारियां
इस रैली के दौरान सहायक कमांडेंट ज़ीशान आमिर, इंस्पेक्टर – एके पासवान, एस आई शंकर कुमार, पी पाठक, विजिलेन्स प्रभारी रंजीत कुमार, सीएचएम – बी. एल यादव, दिनेश कुमार, अजीत कुमार तथा इकाई के अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/