औरैया, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम परिजन को सहायता धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिला अधिकारी ने बताया कि यदि जनपद के ऐसे व्यक्ति जो जनपद का मूल निवासी रहे हो और उसकी मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई हो, तो उनके निकटतम परिजन को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जानी है।
♣ यह भी पढ़ें→कक्षा 10 की कुं. शिखा बनी एक दिन के लिए सांकेतिक बी.एस.ए. औरैया
अपर जिलाधिकारी से ऐसे मृतकों के निकटतम परिजन से अनुरोध किया है कि वह अनुग्रह सहायता धनराशि प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय औरैया में स्थित आपदा कंट्रोल रूम कमरा नंबर 11 में आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/