औरैया/ककोर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। शुक्रवार को अनिल कुमार तृतीय, नोडल अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय ककोर के कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से क्रमवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों को बिजली का बकाया बिल का भुगतान करने, सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य पूरा करने, बिधूना में बन रहे 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अतः 2 महीने के अंदर तेज गति से अधिक से अधिक विकास कार्यों को पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देकर उसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाए।
♣ यह भी पढ़ें→साइकिल रैली कर सीआईएसएफ दिबियापुर सुरक्षा इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान
इस मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए सभी अधिकारी निर्देशों का अक्षरश पालन करें। इससे पूर्व उन्होंने महामाया पॉलिटेक्निक में निर्माणाधीन छात्रावास को भी देखा, जहां पर उन्होंने कार्यदाई संस्था पेसफेड इटावा को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान कल्याण केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, उप-जिलाधिकारी सदर डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्या सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/