मध्यप्रदेश/भोपाल। भोपाल के कमला नेहरु शासकीय सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड के एक हिस्से में आज रात आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। वार्ड में कई शिशु भर्ती थे, लेकिन राहत की बात रही कि समय रहते आग और स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित शिशु वार्ड में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। इसके बाद वहां धुंआ फैल गया। सूचना मिलने पर दमकल वाहन अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही अस्पताल के स्टाफ की मदद से बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
♣ यह भी पढ़ें→बरेली: मतदाता सूची में हुई लापरवाही, 56 कर्मचरियों के खिलाफ होगी एफआईआर
बताया गया है कि वार्ड में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल के दूसरे सुरक्षित हिस्से में ले जाकर इलाज प्रारंभ किया गया। इस वार्ड में अनेक नवजात शिशु भी भर्ती थे। आग लगने की सूचना के बाद बच्चों के वहां मौजूद परिजन चिंतित नजर आए और उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को मशक्कत भी करना पड़ी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री मौके पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा
सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सक्रिय हुए और उनके निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि वे घटना के संबंध में अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। अस्पताल में आपदा राहत के सभी इंतजाम किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
♣ यह भी पढ़ें→पोरवाल ज्वेलर्स पर टप्पे बाजी में सोने का हार हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इस बीच जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वार्ड में मौजूद बच्चों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनका इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी बच्चे सुरक्षित है। वार्ड से धुंआ आदि भी निकाल दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग किस कारण से लगी और कितने बच्चे प्रभावित हुए, इसके बारे में जानकारी अस्पताल प्रबंधन या जिला प्रशासन बता सकेगा। लेकिन राहत की बात है कि आग पर काबू पा लिया गया है और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी व पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू
कमला नेहरु अस्पताल यहां हमीदिया अस्पताल परिसर में स्थित है। इसकी तीसरी मंजिल पर स्थित शिशु वार्ड में रात्रि लगभग नौ बजे के आसपास आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिस और दमकल वाहन पहुंचे।
अस्पताल के आसपास शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन चिंतित अवस्था में दिखे, जिन्हें पुलिस ने समझाया। इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने शिशु वार्ड से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद वहां मौजूद लोग इधर उधर भागते हुए देखे गए। (एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/