औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। तहसील में कार्यरत कानूनगो बबलेश ने डीएम औरैया के लिए व्हाट्सअप ग्रुप में कर डाली अभद्र तिपण्णी। उन्होंने ग्रुप में लिखा है कि, डीएम खुदा नहीं, मेरे लिए जो होगा सो देखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने एक अमीन पर आरोप लगाते हुए उन पर तंज कसा है।
शिकायत पर एक्शन
तहसील समाधान दिवस में दाखिल खारिज का आदेश कंप्यूटर में फीड न होने की शिकायत पर भड़के डीएम ने संबंधित कानूनगो को पुलिस कस्टडी में देते हुए कोतवाली में बैठाने का आदेश दिया था। जिसके बाद तहसील के लेखपाल एकजुट हो गए और थाने पहुंच गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कानूनगो को छोड़ दिया। थाने से बाहर आने के बाद लेखपाल ने सरकारी व्हाट्सअप ग्रुप में डीएम पर भड़ास निकाली। उन्होंने अभद्र टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
♣ यह भी पढ़ें→कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ‘टीटू वेड्स शेरु’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
इस मामले पर भड़के डीएम
तहसील के एक अधिवक्ता द्वारा सोमवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी से दाखिल खारिज का काफी पुराना आदेश आर 6 व कंप्यूटर में दर्ज न होने की शिकायत की गई थी। जिस पर भड़के डीएम ने संबंधित कानूनगो बबलेश को लापरवाही बरतने वाले संबंधित लेखपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिस पर कानूनगो द्वारा की गई आनाकानी पर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने सख्त तेवर अपनाते हुए कानूनगो बबलेश को पुलिस सुपुर्दगी में सौंपते हुए थाने बैठाने का आदेश दिया था।
♣ यह भी पढ़ें→भोपाल: सरकारी अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, स्थिति पर समय रहते काबू पाया गया
कुछ इस तरह से बोले थे कानूनगो
इस संबंध में संबंधित कानूनगो का कहना है कि 11 नवंबर 2020 का दाखिल खारिज का आदेश कंप्यूटर में फीड नहीं था और न ही आर 6 पर था। जब उसे चार्ज मिला तो उसके द्वारा 22 सितंबर 2021 को आर 6 पर आदेश चढ़वाया गया, लेकिन यह कंप्यूटर में फीड नहीं हुआ। कानूनगो बबलेश का यह भी कहना था कि कंप्यूटर फीडिंग में 4 लोग नामित हैं, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति ही फीडिंग का काम देख रहा है। साथ ही आरके में चार लोग नामित है किंतु इसमें दो लोग ही काम देख रहे हैं। जिससे फीडिंग में विलंब हो रहा है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/