बरेली, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले बरेली जिले के 56 कर्मचरियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश हुए हैं। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग, नगर निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व रुहेलखंड नहर खंड के कर्मचारी शामिल है।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खम्बा, क्षेत्रीय बिजली की आपूर्ति हुई बाधित
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना व निर्वाचन जैसे अहम कार्य न करने के कारण आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी का वेतन भी रोकने के आदेश प्रशासनिक स्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। बीएलओ आशा रानी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं खत्म करने के निर्देश दिए।
इन कर्मचरियों के खिलाफ होगी एफआईआर
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि बरेली के खानपुर में बीएलओ गैरहाजिर मिलने पर उनकी सेवा समाप्त की। नगर निगम के लिपिक संजीव कुमार के अलावा सफाई नायक धर्मवीर चौधरी, अमरदीप, राकेश चौधरी, घनश्याम अंगूर मोहम्मद, इम्तियाज, अतर सिंह, सोमपाल, विकास गौरव, सुरेंद्र प्रकाश, सर्वेश, जितेंद्र, महेंद्र, देवदास, मुनीश आनंद, सुखराज मौर्य, अभय, किशन कुमार पटेल, सुरेंद्र लल्ला, दिनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश है।
♣ यह भी पढ़ें→पोरवाल ज्वेलर्स पर टप्पे बाजी में सोने का हार हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस
वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड में विकास भवन के वरिष्ठ सहायक उर्दू अनुवादक लईक अहमद व कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार का नाम आरोपितों में है। इसके अलावा रुहेलखंड नहर खंड में वरिष्ठ सहायक मनुज मनोहर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज के साथ सभी के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए संबंधित अफसरों को लिखा है। बूथ संख्या 182 पर बीएलओ अनुपस्थित मिलीं , इस पर डीएम ने बीएलओ आशा रानी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं खत्म करने के निर्देश दिए।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/