औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। दिबियापुर में पोरवाल ज्वेलर्स की दुकान पर हुई टप्पेबाजी। फफूंद चौराहे के पास टप्पेवाज दुकान से एक सोने का हार लेकर हुआ फरार। पोरवाल ज्वेलर्स की दुकान पर एक व्यक्ति महिलाओं के पीछे खड़ा था और उस व्यक्ति ने लगभग 3:30 बजे सोने का हार पार कर दिया। जबकि सोने का हार ले जाते हुए घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खम्बा, क्षेत्रीय बिजली की आपूर्ति हुई बाधित
वीडियो में देखकर दुकानदार के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में पोरवाल ज्वेलर्स ने थाना दिबियापुर को यह सूचना दी कि मेरी दुकान से एक व्यक्ति हार लेकर फरार हो गया,मौके पर पहुंची थाना दिबियापुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक कर जाँच पड़ताल में जुट गई लेकिन अभी तक टप्पेवाज का पता नहीं चला पुलिस का कहना है जल्दी उसे ढूंढ लिया जाएगा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/