दमिश्क। सीरिया में रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू करने के लिए सीरियाई सरकार और रूस के बीच जल्द बातचीत होगी।
सीरिया के उद्योग मंत्री जियाद सब्बाग ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अगले दो दिन के भीतर रूस और सीरिया देश में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने पर बातचीत करेंगे। यह प्रस्ताव रूस की ओर से आया है।”
♣ यह भी पढ़ें→ औरैया: कोरोना वैक्सीनेशन की गति धीमी होने पर कई एमओआईसी का रोका वेतन
श्री सब्बाग ने बताया कि दोनों देशों ने संगठन के मुद्दों को सुलझाने के लिए एक संयुक्त आयोग के गठन की योजना बनायी है। उन्होंने बताया कि सीरिया में रूसी वैक्सीन के उपयोग का काफी प्रभाव नजर आया है। (एजेंसियां )
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/