औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी)। विवेकानंद ग्रामोद्योग एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय दिबियापुर में आज इकरार हसन ने प्राचार्य का पद संभाला।
♣ यह भी पढ़ें→सीरिया: स्पूतनिक-वी के उत्पादन पर जल्द करेगा रूस से बातचीत
उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ प्रबंधक राजेश गुप्ता ने दिलाई। उनके साथ अन्य प्रोफेसर डॉ संदीप कुमार, डॉ राकेश तिवारी, डॉ गौतम, डॉ शोभारानी गुप्ता, डॉ देशबंधु, डॉ पांडे आदि उपस्थित रहे। सभी ने इकरार को बधाई दी। इकरार हसन ने सभी प्रोफेसर व कर्मचारियों से विद्यालय की उन्नति के लिए सहयोग मांगा तथा कालेज में साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/