लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड के टिहरी में गांधी परिवार को लेकर मुख्यमंत्री योगी के दिए गए अनर्गल बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव है।’’
उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी जी ने कहा कि ‘‘योगी जी के दिमाग में संघर्ष और टकराव है। ऐसा लगता है कि वह भाजपा में उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी के बीच दरार के कारण ऐसा कह रहे हैं।’’
योगी की सोच संघ-भाजपा से कट्टर-कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नफरत, विघटन और बंटवारे की सोच रखने वाले योगी आदित्यनाथ संघ परिवार और भाजपा के परिदृश्य से लगभग बाहर के नेता हैं। यह बात अलग है कि इनकी सोच संघ और भाजपा से भी कट्टर है। जघन्य अपराधों के मुकदमों से खुद को बरी करने वाले योगी आदित्यनाथ आज उन पर ऊँगली उठा रहे हैं, जिनकी दादी और पिता का देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत देने का इतिहास रहा है।
यह भी पढ़ें –सपा ने निभाया वादा अब कर्मचारी और शिक्षकों की बारी: परिषद
मथुरा, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे योगी को पूरे उत्तर प्रदेष में हताशा और अपनी उपेक्षा का माहौल दिखा। विकास के नाम पर पश्चिम बंगाल का एलिवेटेड ब्रिज, अमेरिका की फैक्ट्री, चीन के एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट बताने वाले योगी को चुनाव हारकर अंत में गोरखपुर में अपने मठ में ही पश्चाताप करना होगा।
इसे भी देखें – https://youtu.be/ohXmU30hGiw
Contact for promotion of your brand, institution, organization, on various platforms of Ratanshikha Times as print media / digital media / e-paper and YouTube channel. E-Mail : ratnashikhatimes@gmail.com