औरैया/कंचौसी, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। कंचौसी चौकी क्षेत्र में रविवार रात्रि 11 बजे के लगभग अनियंत्रित ट्रक ने कंचौसी औरैया रोड के किनारे लगे 440 बोल्ट के खंभे में जारेदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से विद्युत पोल टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति लगभग चौदह घण्टे तक बाधित रही।
सूचना पर सोमवार सुबह पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पोल को सीधा व टूटे तारों को जोड़कर आपूर्ति बहाल की। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोगो ने बताया कि रोड के किनारे लगे विद्युत पोल में स्टेशन की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक चालक टक्कर मारकर ट्रक औरैया की तरफ लेकर भाग गया। टक्कर लगते ही बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
♣ यह भी पढ़ें→अगले साल मार्च तक गेंहू, चावल, दाल, तेल मुफ्त देगी योगी सरकार
कस्बावासियों की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत करने के साथ टूटे तारों को जोड़कर आपूर्ति बहाल की। इस दौरान बिहारीपुर पावर हाउस से सम्बद्ध कंचौसी फीडर से जुड़े गांव ढिकियापुर, घसाका पुरवा, कंचौसीबाज़ार ,हीरानगर ,जमौली ,कंचौसीगांव,सुखमपुर, आदि एक दर्जन गांवों की लगभग चौदह घण्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: शौच जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।इस संबंध में जेई सुभाष यादव ने बताया रविवार की रात्रि ट्रक की टक्कर से खम्बा व तार टूट गए, सुबह खम्बा व तार बदलकर दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/