published by neha bajpai
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/gorakhpur-cm-yogi-did-aerial-survey-of-flood-affected-areas/
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद एक पुलिस अधिकारी काे निलंबित कर दिया गया जबकि एक का ट्रांसफर कर दिया गया।
दरअसल, इगलास विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सहयोगी बुधवार सुबह अपने समर्थकों के साथ एक मामले को लेकर गोंडा थाने गये थे जहां उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गयी जो देखते ही देखते धक्का मुक्की में तब्दील हो गयी।
विधायक ने थाने के बाहर आकर आरोप लगाया कि वे पुलिस स्टेशन गए थे जहां दो सब इंस्पेक्टरों और एक इंस्पेक्टर ने उन्हें पीटा। उन्होंने कहा, ‘मुझे पीटा गया और कपड़े भी फाड़ दिए गये।’ दूसरी ओर, थानाध्यक्ष की दलील थी कि विधायक और उनके समर्थक ने पुलिस को अपशब्द कहे और पुलिसकर्मी को चांटा मारा। विधायक राजकुमार सहयोगी की थाने में पुलिस द्वारा कथित पिटाई की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में थाने पर एकत्र हो गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीर मानते हुये प्रथम दृष्टया पुलिस को जिम्मेदार माना और थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का तबादला कर दिया।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/inma-appealed-to-pm-modi-to-protect-the-interests-of-domestic-industry-citing-uncontrolled-import-and-dumping-of-news-print/
श्री योगी ने ट्वीट किया “अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। ”