Published by Neha Bajpai
नई दिल्ली। देश के किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य मिल सके और फल-सब्जियों के दाम कृत्रिम रूप से ना बढ सके इस मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट 2020-21 पेश करते हुए किसान स्पेशल ट्रेन को चलाये जाने की घोषणा संसद में की थी.
देश की पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन 7 जुलाई की सुबह 11 बजे दिवलाली से दानापुर के लिए रवाना होगी. केंद्रीय रेल और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना करेंगे.
देवलाली-दानापुर किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन कल शुक्रवार को सुबह 11 बजे देवलाली से रवाना होगी. 1519 किमी का सफर तय कर यह ट्रेन शाम 6 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन अपने मंजिल तक पहुंचने मे कुल 31.45 घंटे का समय लेगी. इस किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन में पेरेसेबल उत्पाद यानि वैसे उत्पाद जो जल्दी नष्ट हो जाते है मसलन सब्जियां और फल को लेकर यह ट्रेन रवाना होगी.