Published by RT News
उन्होंने साफ किया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जसवंत नगर विधानसभा सीट पर सपा कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जरूरत के मुताबिक उनके साथ रहने वाले लोगों के लिए अन्य सीटों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अलावा संजय चौहान की जनवादी पार्टी और केशव मौर्य की महान दल से साथ गठबंधन हो चुका है। अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी।
केशव देव मौर्य का महानदल भी सपा खेमे में
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा प्रोफेसरों और डाक्टरों ने भेंट की। इन सभी ने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।महान दल ने प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपनी ताकत लगा दी है। दल के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुटता से अखिलेश यादव को मजबूती देने के लिए दिनरात जुट गए हैं। महान दल ने नारा दिया है ‘‘महान दल ने ठाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है।‘‘महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के साथ आज महान दल के प्रमुख नेता, बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय में मिले। इनमें प्रमुख थे शिवकुमार यादव, रामानंद सैनी, ब्रजमोहन कुशवाहा, सर्वेश शाक्य तथा बदन सिंह सैनी आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़ें –डब्ल्यूएचओ ने कहा- विश्व में कोरोना के नए मामलों में आयी गिरावट