डेढ़ वर्ष में पहली बार ऐसा देखने को मिलि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी
अफ्रीकी देशों में वैक्सीन सेंटर और आक्सीजन की काफी कमी
इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने लेंसेट की उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया है जिसमें बताया गया है कि अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अफ्रीका में कोरोना के मामले कम सामने आए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ गंभीर रोगियों के बीच यहां पर मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक है। डॉक्टर घेबरेयेसस के मुताबिक उन लोगों के बीच संक्रमण का खतरा काफी अधिक है जो अब भी सुरक्षा के दायरे से बाहर हैं।
वायरस की रफ्तार वैक्सीन की रफ्तार से कही अधिक तेज
संगठन ने आगाह किया है कि वायरस की रफ्तार वैक्सीन की रफ्तार से कही अधिक तेज है। इस बीच उन्होंने जी-7 देशों की उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने 87 करोड़ खुराक उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। घेबरेयेसस ने कहा कि ये एक बड़ी सहायता है लेकिन इसको जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इन देशों के पास दुनिया को 11 अरब खुराक प्रदान करने की क्षमता है। उन्हें इसकी तरफ तेजी से काम करना चाहिए। उन्होंने जी-7 देशों द्वारा महामारियों से निपटने के लिये प्रस्तावित संधि का स्वागत किया है। उन्होंने इस दौरान जोर देकर कहा कि विश्व के कई देशों को अभी वैक्सीन की जरूरत है अगले वर्ष नहीं।
यह भी पढ़ें –हाथी छोड़ साइकिल की सवारी करने निकले बसपा के बागी विधायक