Published by RT News
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि सुधारने के प्रयास में कोरोना वायरस को फैलने का अवसर दे रही है और उसकी यह कोशिश लोगों की जान के लिए आफत बन रही है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश में तत्काल और पूरी तरह से टीकाकरण किए जाने की जरूरत है। मोदी सरकार की निष्क्रियता के कारण देश में टीके की कमी हुई है और भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह असलियत पर पर्दा डालने के लिए झूठ बोल रही है और बेतुके नारे गढ़ रही है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री की नकली छवि बचाने के लिए कोरोना वायरस को फैलने की जगह दे रही है और इससे लोगों की जान जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें वैज्ञानिक कहते हैं कि उन्होंने कोरोना टीके की दो खुराक के बीच की समय अवधि दोगुना करने की कोई सलाह नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें –मिशन 2022 : चाचा शिवपाल से गठबंधन करेंगे अखिलेश