दुद्धी/सोनभद्र, (जिला संवादाता )। दुद्धी उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के केवाल गांव में मसाले की खेती का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में लगी मसाले की फसल को देखा और किसान को आवश्यक सुझाव दिए। केवाल गांव में मसाले की खेती करने वाले अशर्फी लाल गौड़ के खेत पर पहुचे उप जिलाधिकारी ने मसाले की खेती से सम्बंधित जानकारी लिया।
♣ यह भी पढ़ें→ऑक्सीजन प्लांट, आवश्यक उपकरणों समेत हुआ मार्क ड्रिल-सिन्हा
गांव में मसाले की खेती को उप जिलाधिकारी द्वारा बढ़ावा देते देख अब अन्य किसान भी मसाले की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पिछले साल से भी उप जिलाधिकारी ने विशेष पहल करते हुए राजस्थान से मसाले की बीज मंगवा कर किसानों के बीच निःशुल्क वितरण किया था। प्रशासनिक अधिकारी के पहल रंग लायी और क्षेत्र के दर्जनों किसान मसाले की खेती जुड़ें और उनकी खेतों मसाले की खेती लहलहा रही हैं।
♣ यह भी पढ़ें→एडीएम ने पेंशनरों को दिया उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन
उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मसाले की खेती से किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं।मसाले की खेती अगर क्षेत्र के किसान सावधानी पूर्वक करें तो सबसे अच्छी पैदावार के साथ साथ शुद्ध मसाला खाने को भी मिलेगा।जब हमने क्षेत्र की मिट्टी को देखा तो लगा कि यहां मसाले की खेती अच्छी हो सकती हैं इसलिए किसानों से सम्पर्क करके उन्हें मसाले की खेती के प्रति जागरूक करते हुए मसाले की बीज राजस्थान से उपलब्ध करवाया।आज किसान मसाले की खेती अच्छे ढंग से कर रहे हैं जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत हैं।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/