शाहगंज/सोनभद्र, (जिला संवादाता)। कोविड-19 की तीसरी लहर की चुनौती से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज का एल-1 प्लस का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जेडी सुबोध सिन्हा। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट और कंसटेटर समेत बेड एवं उचित सहायक उपकरणों के उपलब्धता का बड़ी बारीकी से किया निरीक्षण।
♣ यह भी पढ़ें→ऋषिकेश: वन्यजीव मानव संघर्ष की चिंता छोड़ मदिरा बिक्री पर जोर
इस दौरान संबंधित बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता, कंसटेटर सुचारू रूप से चल रहा है कि नहीं को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने इसे आन करवाया। सुचारू रूप से उपलब्धता में कोई बाधा तो नहीं आ रही है। इसके बाद डॉक्टर मुन्ना प्रसाद, डॉक्टर प्रेम नाथ, डॉक्टर सौरव सिंह और फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में मार्क ड्रिल का सफल आयोजन किया गया, जेडी आने के उपरांत पूरे वार्ड का निरीक्षण किया दवा की उपलब्धता, समेत एल वन प्लस अस्पताल का घूम-घूम कर निरीक्षण किया।
♣ यह भी पढ़ें→एडीएम ने पेंशनरों को दिया उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन
इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी मातहतों को दिया। सिन्हा ने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही कोविड-19 के नियमों का पूरी तरीके से पालन हो तथा वैक्सीनेशन अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रति रक्षित किए जाएं।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/