सोनभद्र, (जिला संवादाता )। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बीना क्षेत्र में पुलकित कानन, चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि एनसीएल का प्रतिबद्ध मानव संसाधन कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है। इसलिए कंपनी, कर्मियों व उनके परिजनों को विश्वस्तरीय एवं सुसज्जित अत्याधुनिक कल्याण सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सीएमडी सिन्हा ने पुलकित कानन जैसे पार्कों को बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही कर्मियों एवम् हितग्राहियों को यह उद्दान समर्पित करते हुए, इसके निर्माण के लिये बीना महाप्रबंधक एवं उनकी पुरी टीम को बधाई दी।
♣ यह भी पढ़ें→ऑक्सीजन प्लांट, आवश्यक उपकरणों समेत हुआ मार्क ड्रिल-सिन्हा
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त और कार्मिक), आर एन दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना और योजना) एस एस सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सम्मानित सदस्यगण, सीएमओएआई महासचिव, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा संगीता सिन्हा, उपाध्यक्षा सुचन्द्रा सिन्हा, लक्ष्मी दुबे एवं संजू सिन्हा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी भी मौजूद रहे।
♣ यह भी पढ़ें→उप जिलाधिकारी ने मसाले की खेती का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक सुझाव
1.6 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस बड़े पार्क में ओपन थिएटर, ओपन जिम,विभिन्न खेल उपकरण जैसे स्लाइडर, मल्टीप्ले स्टेशन, राइडर, विविध प्रकार के झूले, आउटडोर ट्रैम्पोलिन, स्प्रिंग राइडर, सेल्फी पॉइंट, आकर्षक फव्वारा जैसी अनेक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। एनसीएल के इस प्रयास से बीना सहित आस पास के परियोजनाओं के लगभग ढाई हज़ार कर्मी व उनके परिवारजन सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/