औरैया/फफूंद (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। फफूंद नगर में सड़कों पर अतिक्रमण का जाल फैल रहा है। इसके चलते वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। नगर के मुख्य मार्गों सहित बाजार में अतिक्रमण फैला हुआ है।
नगर में प्रमुख मार्गों से लेकर बाजारों में सड़कें एकदम संकरी नजर आती है। इनके संकरी नजर आने का कारण सड़कों पर बढ़ता अतिक्रमण है। अतिक्रमण की गिरफ्त में ख्यालीदास तिराहा, टाकीज रोड,पाता रोड सहित बाबरपुर रोड भी शामिल है। जब कि प्रशासन भी समय-समय पर दुकानदारों को हिदायत देता रहता है। इसके बावजूद भी दबंग दुकानदार नहीं मान रहे हैं।इन लोगों पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी हो गया है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
♣ यह भी पढ़ें→दौलतपुर में बुखार का प्रकोप जारी, मदद को नहीं पोहची स्वास्थ्य विभाग की टीम
यहां नगर फफूंद मे दुकानों के आगे भारी मात्रा में सामान रखा रहता है। इससे दुकानों के आगे पैदल चलने के लिए बनी पगडंडी भी एकदम गायब हो गईं है। अतिक्रमण की पहुंच मैन रोड तक हो रही है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह अतिक्रमण का फैलता जाल नगर फफूंद में जाम के झाम को भी बढ़ावा देता है।
हालांकि समय-समय पर प्रशासन स्तर से कार्रवाई की जाती है, लेकिन हर बार नतीजा एकदम सिफर ही रहता है। दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। फिर भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते हैं। इससे राहगीरों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। रही बात आँटो वालों की वह भी बीच रोड पर सवारियां भरते नजर आते है, जिससें अकसर रोड पर जाम लगता हैं।
♣ यह भी पढ़ें→कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने नगर पालिका परिषद में किया भव्य मेले का उद्घाटन
सबसे ज्यादा हालात ख्याली दास तिराहा के है यहां तो मंदिर के महंत ने अपनी दंबगई के बल पर मंदिर के बाहर बाँस बल्ली लगवा कर दुकाने लगवा रखी है।कोई भी अगर कुछ महंत से बोले तो लड़ने लगता है तथा जिला प्रशासन से माँग है कि अतिक्रमण की समस्या का निदान किया जाए जिससे राहगीरों व चार पहिया वाहन को निकलने मे कोई समस्या ना हो।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/