औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। औद्योगिक नगर दिबियापुर में जिले के पहले ट्रेड फेयर के रूप में लग रहे दिबियापुर दिवाली मेला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मेला स्थल नारायणी मंडपम को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जा रहा है। सवा सौ से अधिक स्टॉल्स व्यापारियों और विभिन्न कंपनियों द्वारा बुक कराए जा चुके हैं। 3 नवंबर धनतेरस तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ शनिवार को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा करेंगे।
दिबियापुर दिवाली मेले के आयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस ट्रेड फेयर को लेकर व्यापारियों और विभिन्न ब्रांडों से जुड़ी कंपनियों में उत्साह है। यही वजह है कि बहुत ही थोड़े समय में सवा सौ से अधिक स्टॉल्स मेले के लिए बुक किए जा चुके हैं।
♣ यह भी पढ़ें→दबंग दुकानदार सड़कों पर फैला रहें हैं अतिक्रमण का जाल, लोग परेशान
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए जहां मनोरंजन के संसाधन उपलब्ध होंगे वहीं घर गृहस्ती व दैनिक उपयोग से जुड़े हुए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, बाइक्स, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की विशाल रेंज भी उपलब्ध होगी। फूड कोर्ट में देसी विदेशी खानपान की सुविधा होगी तो बच्चों के लिए विशेष झूलों का इंतजाम किया गया है। पूरे मेला परिसर को एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मियों के जरिए सुरक्षित किया गया है। उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर में व्यापारियों आम नागरिकों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/