औरैया, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत इस समय तूफानी दौरा व जनसंपर्क अभियान तथा जन सेवा में व्यस्त हैं। आज भी मंत्री ने नगर पालिका परिषद औरैया में आयोजित भव्य दीपावली मेले का शुभारंभ करके वहां लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को स्मार्टफोन भी वितरित किये।
♣ यह भी पढ़ें→बाढ़ में हुये फसलों के नुकसान के एवज में 160 करोड़ की सहायता राशि जारी
सरकार आंगनबाड़ी को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है। जिससे सरकार को समय पर सही जानकारी कार्यकर्ती द्वारा मिल सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भी स्मार्टफोन मिलने से अच्छा खासा खुशी का माहौल नजर आया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का कहना है इससे काम करने में सहूलियत मिलेगी और सरकार की योजनाओं की तुरंत जानकारी मिल सकेगी, जिससे हम आम जनमानस को सरकार योजना की जानकारी दे सके।
♣ यह भी पढ़ें→प्रियंका की प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल हो सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
वहीं अन्य सरकार की योजनाओं का भी मंत्री ने गुणगान किया और बताया किस तरह से योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व समाज को भयमुक्त बन रहा है। आज चोर गुंडे माफिया में दहशत का माहौल है या तो यूपी वह छोड़ गए हैं या उन्होंने काम बंद कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान और भी कई सरकार की योजनाओं का मंत्री जी ने बखान किया और कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 सीट जीतकर उत्तर प्रदेश में जीत का परचम लहराए गी। मंत्री के ओजस्वी भाषण सुनने के लिए कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ थी।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/