Published by Neha Bajpai
देश में एक और विमान हादसा होते-होते टल गया. रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान (i5-632) से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट (i5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई. सभी सवारी सुरक्षित हैं.
यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट सहित कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई. दुबई से आ रहा यह विमान रनवे को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए. फिलहाल विमान का निरीक्षण किया जा रहा है.
खबर का श्रोत समर सलिल पत्रिका