लखनऊ। स्लम बस्तियों के माहवारी जागरूकता के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बदलाव अभियान का आयोजन होता है।
Watch this video:
इसी क्रम में बुधवार को इंदिरानगर बी ब्लॉक स्थित समोदीपुर स्लम बस्ती की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए माहवारी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमे संस्था (आशा वेलफेयर फाउंडेशन) की तरफ से मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं राहिला खान द्वारा माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों एवं सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल के लाभ के बारे में जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें-दिनभर चलती रही बाबा की बम..बम, देर रात्रि तक चढ़ते रहे जवारे
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं लड़कियों को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ ही घरेलू व्यवसाय के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,अध्यक्ष सोनी वर्मा,विज्ञान फॉउंडेशन की फील्ड को कॉर्डिनेटर, स्थानीय सहयोगी राकेश सिंह बिष्ट,शन्नो खान मौजूद रहे। आयोजन की व्यवस्था में परशुराम सिंह का अहम योगदान रहा।
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes