औरैया, ( VIkas Awasthi )। जनपद के दिबियापुर में स्थापित एनटीपीसी (NTPC) का प्लांट विगत 21 वर्षों से दुर्घटना मुक्त रहकर अन्य सभी परियोजनाओं के लिए रोल मॉडल बना हुआ है। यहां के सीजीएम में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
एनटीपीसी औरैया के सीजीमए (CGM) अनिल कुमार (Anil Kumar) ने बताया कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन होने की वजह से यहां की परियोजना में बीते 21 वर्षों में कोई दुर्घटना नही हुई। यही नही इस यूनिट ने देश में लोक प्रबंधन के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार एक्सीलेंस रोल मॉडल (Excellence Role Model) मार्च 2021 में जीता।
श्री कुमार ने बताया कि औरैया परियोजना को सीएसआर (CSR) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वर्ष 2020 के लिए सीएसआर गोल्ड अवार्ड (CSR Gold Award) का विजेता घोषित किया गया है। साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में हमारी परियोजना को वर्ष 2020 के लिए प्लेटिनम अवार्ड (Platinum Award) का विजेता घोषित किया गया हैं।
इसके आलवा परियोजना को वर्ष 2021 के लिए ग्रो केयर इंडिया ओएचएस 2021 गोल्ड अवार्ड (OHS 2021 Gold Award) दिया गया। उन्होने कहा कि भारत में जलने वाला हर चौथा बल्ब एनटीपीसी के कारण रोशन हो रहा है। यानी भारत की कुल ऊर्जा खपत का लगभग 25 फीसद उत्पादन एनटीपीसी के द्वारा किया जा रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग: ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ जमकर खेला !
विद्युत उत्पादन के लिए 24 घण्टे तैयार है यह यूनिट
सीजीएम ने बताया कि एनटीपीसी के औरैया की इकाई विद्युत उत्पादन के लिए हर वक्त अपनी पूरी क्षमता से 24 घंटे तैयार रहती है। और जब भी हमें आदेश होता है 1 घंटे के अंदर हम प्लांट को चालू कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर देते हैं। एनटीपीसी औरैया में अभी हाल ही में सौर ऊर्जा से 20 मेगा वाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। जिसका नेशनल ग्रिड को भेजा जा रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभागः वाट्सएप ग्रुप से एक्जिट हुए पशुचिकित्सक, पशुधन मंत्री की समीक्षा बैठक स्थगित
20 मेगावाट का स्थापित हो रहा सोलर प्लांट
एनटीपीसी औरैया सीजीएम (CGM) के अनुसार 20 मेगा वाट सोलर पावर प्लांट का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही वह भी प्रारंभ होकर देश की सेवा प्रारंभ कर देगा। राष्ट्रीय पर्व या कोई अन्य कार्यक्रम हो परियोजना में वृक्षारोपण अवश्य किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 तक परियोजना में लगभग 30,000 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं।
♣ यह भी पढ़ें→ ‘द लेडीकिलर’ में काम को लेकर खासे उत्साहित हैं अर्जुन कपूर
वन विभाग के साथ मिलकर 10 पौधों का करेगी रोपण
सीजीएम अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय वन विभाग के सहयोग से दस हजार वृक्ष लगाने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में एनटीपीसी (NTPC) की कुल स्थापित क्षमता सितम्बर में बढ़कर 66,900 मेगावाट हो गयी है। वर्ष 2032 तक एनटीपीसी ने कुल 132 गीगावॉट क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई है। एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2020-2021 में अब तक की सबसे अधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।
दिबियापुर व चिचौली अस्पताल को देगी जेनरेटर
उन्होने बताया कि जनपद के दो अस्पतालों दिबियापुर 50 शैय्या स्वास्थ्य केंद्र एवं चिचोली स्थित 100 शैय्या जिला चिकित्सालय में इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरूआत तक जनरेटर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि बिजली आपूर्ति न मिलने पर ऑक्सीजन प्लांट को ऑक्सीजन सप्लाई करने में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।
वैक्सीनेसन प्रोग्राम के अलावा एंबुलेंस सेवा हर समय रहती है उपलब्ध
औरैया परियोजना की ओर से कोविड.19 में वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चलाया गया था। जिसे आगे भी जारी रखने की योजना है। साथ ही आधुनिक साजोसामान से युक्त 1 एंबुलेंस भी जन सेवा को समर्पित की गई है जिसमें एक अटेंडेंट के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए उपकरण मौजूद है।
♣ यह भी पढ़ें→ https://twitter.com/RatnaTimes/status/1447835262319403012?s=20