Published By Neha Bajpai
वाराणसी, विशेष संवादाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को मंगलवार को कोविड-19 से बचाव के टीके की पहली डोज लगी।
बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने बताया कि प्रो. भटनागर ने सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के टीकाकरण केन्द्र में टीका लगाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के निदेशक प्रो. बी. आर. मित्तल, चिकित्सालय चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एस. के. माथुर एवं उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सौरभ सिंह उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद प्रो. भटनागर ने लोगों से अपनी बारी के अनुसार कोविड-19 का टीका लगवाने एवं इस महामारी पर विजय पाने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। सभी को चाहिए कि किसी भी तरह पर लापरवाही न करें। मास्क एवं सैनिटाइजर के इस्तेमाल, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भौतिक दूरी के नियम के पालन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने जैसे एहतियाती सुरक्षा उपायों का गंभीरता के साथ पालन करें।
यह भी पढ़ें- बस एवं ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मृत्यु, दो घायल