Published by Neha Bajpai
अयोध्या, संवादाता। अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली क्षेत्र में मंगलवार को राज्य परिवरहन निगम की बस को कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
तेज रफ़्तार डीसीएम ने मरी टक्कर
पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कानपुर से गोरखपुर जा रही दो परिवहन निगम की बसों को डीसीएम ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। जिससे नीचे उतरकर रोडवेज बस का ड्राइवर उतरकर बस ठीक कर रहा था। उन्होंने बताया जब बस से सवारी उतर रही थीं उसी बीच तेज गति से गिट्टी लादकर फैजाबाद की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक ने बस के पीछे टक्कर मार दी,जिससे बस सवारियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चार ने बाद में दम तोड़ दिया।
मृतकों में चार की शिनाख्त हुई, दो अज्ञात
उन्होंने बताया कि मृतकों में चार की शिनाख्त हुई जिसे में 21 वर्षीय अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र पवन कुमार शुक्ला निवासी बस्ती, 48 वर्षीय ओमप्रकाश शुक्ला पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी बस्ती, 28 वर्षीय धनंजय विश्वकर्मा पुत्र सुंदर विश्वकर्मा निवासी देवरिया, 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र अक्षय प्रसाद निवासी बस्ती शामिल है। दो अज्ञात है जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि मृतकों बाप-बेटे सहित पांच लोग बस्ती के जबकि एक देवरिया जिले का हैं। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर जताया शोक
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री योगी ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 641 लोगों का चालान