Published by Neha Bajpai
वाशिंगटन, (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने क्रिस्टीन वर्मथ को सेना की प्रथम महिला सचिव नियुक्त करने के साथ ही 11 अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रवर्तन एजेंसियों में मनोनीत किया है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में सोमवार को बताया गया, “राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक के कार्यालय में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के निदेशक के लिए क्रिस्टी अबीजैद को को नियुक्त किया है, राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय में राष्ट्रीय साइबर निदेशक के लिए क्रिस इंग्लिश, रक्षा विभाग में सेना की सचिव के लिए क्रिस्टीन वर्मथ, गिल क्रिस्टीन को रक्षा विभाग, कार्मिक और तत्परता विभाग में अवर सचिव नियुक्त किया है। ”
यह भी पढ़ें –अफगानिस्तान में संघर्ष और हमले में 65 लोगों की मौत