औरैया, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी)। जिला औरैया की प्लास्टिक सिटी लखनपुर सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आने जाने वाले वाहन सड़क पर झूलते नजर आते हैं। प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। जबकि अधिकारियों द्वारा दो तीन बार सड़क की पैमाइश कराई गई, लेकिन अभी तक सड़क का कोई कारण प्रारंभ नहीं हुआ है।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: दिबियापुर में कोविड-19 के महा टीकाकरण का किया गया आयोजन
सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त तिलक की घोषणा हवा हवाई होते दिख रही है। सरकार के उद्देश्यों पर लोक निर्माण विभाग पलीता लगाने में जुटा हुआ है। आज सुबह ही लखनपुर गांव के पास किसान की ट्रैक्टर ट्राली बोरी से भरी हुई पलट गई। जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ। प्रशासन को प्लास्टिक सिटी की सड़क का निर्माण जल्द ही करवा देना चाहिए। जिससे गड्ढों से यात्रियों को निजात मिल सके और होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कभी भी बड़ी भयंकर दुर्घटना हो सकती है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/