औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी)। टीकाकरण के महा अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अधिकारी मोनिका उमराव सभी नगर वासियों को कोविद वैक्सीन लगवाने की अपील की।
बुधवार को कोविड 19 के वेक्सीन टीकाकरण हेतु पूरे दिबियापुर के सभी वार्डों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के महा टीकाकरण का आयोजन किया गया था। नगर पंचायत अधिकारी के निर्देशन में लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। हर वार्ड में दो स्वास्थ्य कर्मचारी टीकाकरण के लिए तैनात किये गए थे।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: शहर की सड़कों पर यूनिक नंबर से दौड़ेंगे ऑटो व रिक्शा
नगर पंचायत अधिकारी मोनिका उमराव ने सभी सदस्यों को इस टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से टीकाकरण करवाने के लिये जागरूक किया। इसके साथ जिनको कोविद – 19 का पहला डोज़ लग चुका है उनसे दूसरा डोज़ लगवाकर टीकाकरण पूर्ण करने को कहा गया। लोगों की जानकारी के लिये बता दें कि पहली डोज या दुसरी डोज लगवाने के लिए केवल अपना आधार व मोबाइल फोन साथ लाये और टीके के लिए रजिस्ट्रशन करवायें।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/