औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। जिले के दिवियापुर नगरप्लास्टिक सिटी के पास सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपए से ज्यादा की चोरी कर ली तथा 12 इंच की मोटी दीवाल को काटकर चोर दुकान में प्रवेश कर गए।
जानकारी के अनुसार कंचौसी मोड़ के निकट हंसेपुरवा राकेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मैंने अभी हाल ही में कंचौसी मोड़ पर अपनी थोक परचून की दुकान भरी हुई थी। कल ही उन्होंने दो लाख के करीब का माल दुकान में भरा था लेकिन जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। उसी तरह से चोरों के हौसले भी तेजी से बढ़ रहे। क्योंकि पिछले कुछ महीनों से जिले में चोरी की सरगर्मियां बहुत तेजी से बढ़ी है।
♣ यह भी पढ़ें→दिबियापुर: थाना अध्यक्ष व एसआई ने दिखाई दरियादिली गरीब बच्चों को बांटी मिठाईयां पटाखे
31 अक्टूबर की रात कस्बा मुरादगंज में गिरिराज ट्रेडर्स मालिक प्रतीक तिवारी की अयाना रोड पर स्थित यहां भी चोरों ने चोरी कर ली थी जिले में चोरी की दहशत बढ़ती चली जा रही है तथा चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है जिसमें चोरी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग कह रहे हैं की हम अपने घरों पर लेटे रहते हैं और चोर आसानी से घरों एवं दुकानों का सामान पार करते जा रहे। उन्हें रातभर चिंता रहती है कि पता नहीं कल क्या होगा लोगों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/