औरैया/दिबियापुर, (रिपोर्टर- विकास अवस्थी)। छोटी दीपावली के दिन दिबियापुर थाना अध्यक्ष एसआई ने बहुत बड़ी दरियादिली दिखाते हुए गरीब असहाय बच्चों को मिठाईयां ब पटाखे दिए। जिससे बच्चों के मन में बहुत उल्लास दिखा।
आज शाम को दिबियापुर थाना की ओर से थाना अध्यक्ष विकास राय एसआई मोहम्मद शाकिर, प्रदीप अवस्थी, प्रमोद सागर, निशा चौधरी व हमराही के साथ पुरवा समाधान में सीओ ऑफिस के पास रहने वाले गरीब बच्चों को ढेर सारी मिठाई व फुलझड़ी दी।
♣ यह भी पढ़ें→औरैयाः सीएम के जिले में आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर
बच्चों में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा यह एक व्यापक पहल थाने की ओर से बहुत ही सराहनीय कदम है। बच्चों में एक अलग ही खुशी का नजारा मिला। इससे दिबियापुर थाने की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। जिससे हम कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/