Published by RT News
ब्रासीलिया, (स्पूतनिक)। ब्राजील सरकार एक करोड़ फाइजर उत्पादित कोविड-19 वैक्सीन क्रय करने के लिए 1.26 अरब डालर से अधिक का फंड आवंटित करेगी। ब्राजीलियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक फाइजर के साथ नये अनुबंध के तहत वैक्सीन की पहली खेप इस महीने की शुरुआत में मिलनी शुरू हुई है तथा 2021 के अंत तक इसकी पूरी आपूर्ति हो जाने की संभावना है।
ब्राजील में एस्ट्राजेनेका और कोरोनावैक वैक्सीन का पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है तथा इस महीने फाइजर के टीके लगाये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों और इस बीमारी से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें –नई महामारियों को रोकने में अक्षम है वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली: डब्ल्यूएचओ