Published by RT News
जम्मू, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को ईद-उल-फितर के मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ-रावलाकोट एवं मेंढर-हाटस्प्रिंग क्रासिंग प्वाइंट पर एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
दोनों देशों की सेना के प्रतिनिधियों ने खुशनुमा माहौल में ईद की बधाई और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
इस समारोह को दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम की पृष्ठभूमि में विश्वास का माहौल बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। दोनों सेनाओं ने इसकी सराहना की तथा परस्पर विश्वास को बढ़ावा देने की उम्मीद जतायी।
यह भी पढ़ें –फाइजर वैक्सीन की एक करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन क्रय करेगा ब्राजील