लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बस्ती डीपीआरओं और ग्राम प्रधान खरका देवरी विकासखण्ड कप्तानगंज जनपद बस्ती पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाते हुए रिश्वत मागने का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्व प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक पंचायती राज को शिकायती पत्र भेजा है।
Also See This Video:
राजकुमार का आरोप है कि नियमित ड्यटी करते हुए उनका अक्टूबर 2021 का मस्टर रोल प्रधान द्वारा जारी किया गया उसका वेतन नही दिया जा रहा है। आर्थिक माग पूरी न करने पर उनका नवम्बर 2021 और दिसम्बर 2021 और जनवरी 2022 का पे रोल नही बनाया जा रहा है। यही अनर्गल आरोप लगाकर डीपीआरओ द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया और बिना जबाब लिए समय से पूर्व अंतिम नोटिस जारी किया गया है।
इसे भी देखें-
राजकुमार ने डीपीआरओं के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा आर्थिक दोहन के उद्देश्य से 2017 में भी उनका निलम्बन किया गया था जो उनके कानपुर स्थानान्तरण के समय बहाल हुआ था। साठगांठ में माहिर डीपीआरओं द्वारा पुनः बस्ती डीपीआरओं बन जाने के बाद फिर आर्थिक उत्पीड़न के लिए उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर नोटिस दी जा रही है। उन्होनंे बताया कि डीपीआरओं के कहने पर प्रधान द्वारा मेरे पेरोल पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि उनके उपर डियुटी न किये जाने का जो आरोप लगया गया है वह निराधार है क्योकि इसके पूर्व प्रधान के राजिस्टर पर उनके नियमित हस्ताक्षर मौजूद है।
यह भी पढ़ें-पुर्वा बाजपेई बनीं ‘वूमेन वर्ल्ड फॉउंडेशन’ की नई अध्यक्षा
आदेश निर्देश के अनुपालन न करने का आरोप निराधार है। लापरवाही का आरोप इसलिए निराधर है कि प्रार्थी नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करता है। इसके बावजूद डीपीआरओं द्वारा उनसे न तो स्पष्टीकरण तलब किया गया न ही नोटिस देने के बाद जबाब देने का समय दिया गया। डीपीआरओं द्वारा 31 जनवरी को जारी नोटिस उनके द्वारा 22 जनवरी 2022 को प्राप्त किया गया और इसका जबाब मिले बिना ही 25 जनवरी को पुनः अंतिम नोटिस भेजा गया जो इस बॉत का घोतक है कि डीपीआरओ जानबूझ कर कर्मचारी का उत्पीड़न करना चाह रहे है।
ध्यान दें ⇒ अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। अभी मेल करें :https://ratnashikhatimes.com/
फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes