Published by Neha Bajpai
लंदन, (एजेंसी)। प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को विंडसर में होगा। बीबीसी शनिवार को शाही परिवार के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। प्रिंस फिलिप महारानी एलिजाबेथ के दूसरे पति थे। उनका गत शुक्रवार को 99 वर्ष के उम्र में निधन हो गया।
प्रिंस की इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार राजकीय नहीं होगा। उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट जॉर्ज चैपल में स्थानीय समय के अनुसार 3:00 बजे देशव्यापी एक मिनट के मौन के साथ शुरू होगा।
यह भी पढ़ें –ईरान लेगा इजरायल से नातान्ज हमले का बदला : विदेश मंत्रालय