Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन की बढती मांग के बीच टीकों की बर्बादी में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों विशेष रूप से नर्सों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के एक ट्वीट का हवाला देते हुए बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “ हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों को टीकों का अपव्यय कम करने में एक उदाहरण स्थापित करते देखकर अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी को कम करना महत्वपूर्ण है।”
इससे एक दिन पहले श्री विजयन ने ट्वीट कर कहा था, “ केरल को केन्द्र सरकार से कोरोना टीके की 73,38,806 डोज मिली थी। हमने लोगों को 74,26,164 डोज लगाई। इनमें वे टीके भी शामिल हैं जो हमें टीके बर्बाद होने के कारक के मद्देनजर मिले थे। हमारे स्वास्थ्यकर्मी विशेष रूप से नर्स बहुत दक्ष हैं और इनकी खुले दिल से सराहना की जानी चाहिए। ”
यह भी पढ़ें-कोरोना से अब तक 20 पशु चिकित्सकों की मौत 200 से ज्यादा संक्रमित