Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए विदेशों से मिल रही सहायता के वितरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि यह मदद कहां जा रही है इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए।
श्री गांधी ने ट्वीट कर पूछा- भारत ने विदेशों से कितना मदद प्राप्त की।कहां है वह सहायता। इस मदद का लाभ किन लोगों को मिल रहा है। राज्यों को उसका आवंटन कैसे किया जा रहा है। इस काम में पारदर्शिता क्यों नहीं है। भारत सरकार के पास इसका कोई जवाब है।”इससे पहले श्री गांधी ने कोरोनॉ की लड़ाई में केंद्र सरकार को असफल बताते हुए कहा,“ना वैक्सीन, ना रोज़गार, जनता झेले कोरोना की मार,बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार!
यह भी पढ़ें-टीके की बर्बादी रुकने पर मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सराहा